अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मरकजी सीरत कमेटी ने पुलिस से की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_818.html
जौनपुर। शहर कोतवाली पहुंचकर मरकजी सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और वॉट्स ऐप ग्रुपों में मरकजी सीरत कमेटी द्वारा जौनपुर में गणपति उत्सव में आ रहे फिल्मी सितारों तथा अन्य मेहमानों के स्वागतकर्ता के रूप में मरकजी सीरत कमेटी भी मौजूद रहेगी| जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब और जौनपुर में होने वाले सभी प्रोग्राम एवं त्यौहार हिंदू मुस्लिम मिलकर मानते हैं| दो कम्युनिटी के बीच नफरत फैलाने और आगामी जुलूस जलसे के कार्य में बाधा डालने इस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ लिखित शिकायत किया। यह शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा से की गयी।