शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के के आदर्श: प्रो. राकेश कुमार यादव

सराय पड़री, महराजगंज। सरायपड़री,चौराहे पर कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर,सुखदेव, राजगुरु, दुर्गा भाभी,अशफाक उल्ला खां, की झांकी ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा की  शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के आदर्श हैं जब-जब भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास की बात होगी शहीद भगत सिंह नौजवानों, क्रांतिकारियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

मुख्य वक्ता कामरेड विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को साम्राज्यवाद के खिलाफ समाजवादी विचारधारा की अलख जगाने वाला एक युग पुरुष कहा और कहा कि जब-जब साम्राज्यवादी शक्तियां अपना सिर उठाती रहेगी शहीद भगत सिंह उनके सामने एक प्रतिरोध की दीवार के रूप में सभी क्रांतिकारियों के आदर्श रहेंगे। किसान समता समिति के संयोजक कृष्णा सिंह ने वर्तमान समय में कृषकों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए शहीद भगत सिंह के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता का उल्लेख किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामरेड डॉ.रामयश यादव ने शहीद भगत सिंह को जन्मदिन पर नमन करते हुए उन्हें साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष करने वाला सच्चा क्रांतिकारी बताया।कार्यक्रम संचालन कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव कामरेड मोती लाल ने किया।


इस अवसर पर शिक्षक एवं किसान नेता ब्रहदेव यादव, कामरेड आदित्यनाथ यादव, शीतला प्रसाद,कामरेड राम जीत वर्मा, डॉ.अरविन्द कुमार यादव, जय सिंह, धर्मराज यादव, तीर्थराज, पारसनाथ, राजेंद्र प्रसाद,पन्नालाल पटेल, मातादीन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

Related

जौनपुर 5259765581366012939

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item