जौनपुर में लाभार्थियों को दिया टूल किट

 जौनपुर। मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ से 16 सितम्बर को सायं काल 4 से 5 बजे विश्वकर्मा दिवस के पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया। जनपद स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन०आई०सी० (कलेक्ट्रेट) में किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत रसना देवी, प्रीति गौतम, आरती देवी, पूनम प्रजापति एवं प्रीति को दर्जी ट्रेड का टूलकिट एवं रोजगार परक योजनाओं में एम०वाई०एस०वाई० के पवन यादव, मिल्क प्रोडक्ट 10 लाख, सुनील यादव मिल्क प्रोडक्ट 10 लाख को बड़ौदा यू०पी० बैंक चौकियां द्वारा ओ०डी०ओ०पी० योजना वित्त पोषण योजना के अंतर्गत अशोक कुमार को ऊनी दरी हेतु 10 लाख का ऋण बड़ौदा बैंक शबरहद, पी०एम०ई०जी०पी० योजना के अंतर्गत सतीश सिंह को पेपर कप प्लेट 10 लाख, विकास यादव को ऑयल मिल 10 लाख का ऋण यू०बी०आई० रीथी एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत विकास पाठक को 2.80 लाख तथा अनिल यादव को 1.99 लाख को चेक/स्वीकृति पत्र विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में भी उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर सामंत, सहायक प्रबंधक जय प्रकाश, बड़ौदा यू0पी0 बैंक शाखा प्रबंधक मंडी समिति चौकियां अरूण श्रीवास्तव, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6804402092619577048

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item