प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया

सम्भव को सम्भव करना

असम्भव तो होता नहीं है,
किसी बात पर भी कविता
लिखना मुश्किल नहीं है।

कविता तो वास्तविकता
के ऊपर आधारित होती है,
वास्तविकता नहीं हो तो भी
कल्पना पर आधारित होती है।

लाल हरी पीली पोस्ट और कुछ नहीं,
केवल आपकी रचनाओं के असर हैं,
पहले मैं रोज़ कुछ नहीं लिखता था,
आपको पढ़ने पर ही मेरे ये विचार हैं।

सत्य कहता हूँ कि कविताओं में जो
आप कहना चाहते हैं, हम उनसे सीखें
तो हमारी सोच में भी परिवर्तन होंगे,
और समाज में निश्चित सुधार होंगे।

पर देखता हूँ कि अधिकतर पाठक तो,
आपका शुक्रिया सुनने तक सीमित हैं,
दो दिन बाद कविता में प्रकट आपके,
भावों को भी, कोई नहीं बता पाते हैं।

हाँ, लेकिन मेरी लाल पीली पोस्ट में
आपकी ही कोई कविता छुपी होती है,
“नेकी कर दरिया में डाल” सिदा्न्त पे
चलो, प्रशंसा उसी में छिपी होती है।

कविताओं में बहुत अच्छा लेखन है,
उससे लोगों की सोच बदल रही है,
यह समाज को आपकी बड़ी देन है,
आदित्य कविता प्रशंसा को नमन है।

कर्नल आदि शंकर मिश्र
जनपद—लखनऊ

Related

जौनपुर 741162529413530924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item