सम्पूर्ण समाधान दिवस ने डीएम—एसपी ने सुनीं लोगों की फरियाद
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_788.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को पूर्वान्ह सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में हुई जहां बैठक में आये तमाम फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। मामले के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गौरतलब है कि समाधान बैठक कर दौरान 210 फरियादियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से न्याय की गुहार लगायी जहां 210 फरियादियों में से 18 फ़रियादियों के मामले का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष मामले को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने अपने मातहतों से प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द और पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा, बेसिक शिक्षाधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, एसडीओ विद्युत रमेश वैश्य समेत तमाम राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।