हनुमान मंदिर के पास लगा हैण्ड पम्प डेढ़ वर्ष खराब
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_777.html
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के पास स्थित हनुमानजी मंदिर के पास लगा हैण्ड पम्प करीब डेढ़ वर्षो से खराब पड़ा है। हैण्ड पम्प खराब होने से श्रध्दालुओं व राहगीरो को भारी कठिनाईयां उठानी पड़ी है।
मंदिर के पुजारी ने कहा कि डेढ़ वर्ष यह हैण्ड पम्प खराब है मैने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की इसके बाद भी आज तक पम्प नही बनाया गया। जिसके कारण यहां आने वाले श्रध्दालुओं व राहगीरो को भारी परेशानी हो रही है।