बैठक में डा० जे०पी० सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_765.html
जौनपुर। जिला कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की आवश्यक बैठक आहूत की गयी जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डा० जे०पी० सिंह बतौर मुख्य अतिथि और प्रदेश सचिव रमेश राजभर व चन्दन राजभर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित होकर लोकसभा जौनपुर और मछलीशहर की संगठानात्मक समीक्षा किये।
नेता द्वय ने सभी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आगामी लोकसभा लोकसभा के मद्देनजर सभी बूथ का गठन युद्धस्तर पर सम्पन्न कराना है। रमेश राजभर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के निर्देशानुसार बूथगठन हेतु सेक्टर और जोन में गावों को बाँटते हुए जिम्मेदार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बाँटने का काम किये।
डा० जे०पी० सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पुनः देश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने हेतु सुभासपा को मजबूत करने हेतु अपील किया। जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने संचालन किया और सबका आभार प्रकट किये। बैठक में, में श्रीमती सुनीता बिन्द, गायत्री राजभर, नीरज कनौजिया, शिवशंकर, जितेन्द्र, सविता राजभर शंकर प्रसाद राजभर कृपा शंकर राजभर, अजय राजभर अरविन्द एडवोकेट मोतीलाल, आदि उपस्थति थे।
कभी इधर कभी उधर कोई कैसे भरोसा करे
जवाब देंहटाएं