ग्रामीणों का आरोप: भू—स्वामियों ने चकमार्ग के पटरियों को किया क्षतिग्रस्त

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुए चकमार्ग पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताया। साथ ही सड़क मरम्मत के लिए थाना दिवस में पत्रक सौप न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन के दक्षिण दिशा में आरसीसी रोड से मेन पिच रोड़ तक जून माह के विगत वर्ष में सरकारी धन में चकमार्ग का निर्माण कराया गया था। आज की परिस्थिति की बात करें तो चकमार्ग के दोनों साइड गांव के भू—स्वामी द्वारा ट्रैक्टर चलवाकर चकमार्ग के दोनों पटरियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई है। इसके चलते खेत की जोताई करने के लिए ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चकमार्ग के बीचों—बीच एक भू—स्वामी द्वारा बास की कोट लगाई गई है जिसकी शिकायत कई बार की गई मगर आज तक शिकायत निस्तारण के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है। प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव ने थाना संपूर्ण दिवस में पहुंचकर पत्रक सौप चकमार्ग से बास कोट हटवाते हुए चकमार्ग की स्थित पहले जैसे करवाने के निर्देशित किया जाय, ताकि जनहित में न्याय हो सके। प्रदर्शन करने वालों में सोति राम, राममूरत राम, गणेश, रामजतन, उदयराज, इसलावती देवी (बीडीसी सदस्य), हीरावती, विजय कुमार, राधे, रमेश कुमार, दीना, लक्ष्मी नरायन के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3537755606139494188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item