शहीदों के याद में सरकार बनायेगी अमृत वाटिका: गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_742.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने मेरी माटी मेरी देश के तहत गांव गाव घर-घर मिट्टी एकत्रित करने का अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने करीब आधा दर्जन गांवों में मिट्टी एकत्रित किया। यह मिट्टी दिल्ली में अमृत वाटिका बनाने के लिए हर ब्लॉक से भेजी जाएगी।प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव व पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ डाल्हनपुर में पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह के घर से मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को इसके लिए संकल्प दिलाते हुये कहा कि देश में अभी ऐसे बहुत वीर सपूत जो आजादी के लिए शहीद हुए हैं, उन्हें सम्मान देने के लिए उनके याद में सरकार दिल्ली मे अमृत वाटिका बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉकों से गांव गांव घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठा किया जा रहा है जो दिल्ली भेजा जाएगा।
साथ ही राज्यमंत्री ने डाल्हनपुर जंगीपुर खुर्द, जंगीपुर कला, सरायख्वाजा, मेहरवां समेत आधा दर्जन गांव में घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठा किया। इस दौरान विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मेरी माटी मेरा देश का घड़ा लेकर लोगों से मिट्टी लिया और लोगों को सरकार के उद्देश्यों के प्रति जागरूक भी किया।
इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रतिनिधि अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल, राजीव सिंह, संजय पाठक, कपिलदेव सिंह, डीके सिंह, अभिषेक सिंह, श्याम बाबू यादव, हीरा लाल यादव, दीपक सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, मंगला यादव आदि मौजूद रहे।
साथ ही राज्यमंत्री ने डाल्हनपुर जंगीपुर खुर्द, जंगीपुर कला, सरायख्वाजा, मेहरवां समेत आधा दर्जन गांव में घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठा किया। इस दौरान विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मेरी माटी मेरा देश का घड़ा लेकर लोगों से मिट्टी लिया और लोगों को सरकार के उद्देश्यों के प्रति जागरूक भी किया।
इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रतिनिधि अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल, राजीव सिंह, संजय पाठक, कपिलदेव सिंह, डीके सिंह, अभिषेक सिंह, श्याम बाबू यादव, हीरा लाल यादव, दीपक सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, मंगला यादव आदि मौजूद रहे।