व्यापार मण्डल ने नशे की रोकथाम के लिये सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_738.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आम आदमी द्वारा आये दिन आ रही शिकायतों को आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आपको अवगत कराना चाहते हैं कि गैर रजिस्टर्ड और एफएसएसआई विभाग के द्वारा बगैर लाइसेंस लिये आज जनपद में बहुत सारी नशे की सामग्री किराना, चाय पान व जनरल स्टोर की दुकानों पर बेची जा रही है जो कि मात्र दो रूपये की गोली के रूप में मुनक्का जैसे तमाम नाम पर बेची जा रही है जिससे हमारे नौनिहाल आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है और राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। अगर समय रहते इस तरह की खाद्य सामग्री पर रोक नहीं लगायी गयी तो हमें घोर संकट का सामना करना पड़ सकता है। श्रवण जायसवाल ने कहा कि जिला आबकारी विभाग घोर निद्रा में सोया हुआ है।
व्यापार मण्डल आपसे अनुरोध करता है कि जिला आबकारी विभाग को निर्देशित करें कि इस तरह की सामग्री बेचने पर रोक लगायी जाए। इस मौके पर अमरनाथ मोदनवाल, पवन गुप्ता, गुलजीत विश्वकर्मा, सुनील चौरसिया, कैलाश नाथ प्रजापति, मोहित जायसवाल, रविन्द्र यादव, जीशान खान आदि उपस्थित रहे।