बक्शा क्षेत्र के बरिष्ठ शिक्षको ने किया प्रीति का सम्मान
सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय रन्नो के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार द्वारा प्रीति के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया साथ ही उन्होंने यह कहा कि शिक्षण तो सभी कर रहे हैं लेकिन आप अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ कुछ विशेष अथवा अलग कार्य करते हैं तो आपको विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
नोडल शिक्षक संकुल श्री लालचंद्र जी ने कहा कि आपके कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है हमारी शुभकामना है कि आप नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हो । सेवानिवृत अध्यापक श्याम लाल मौर्या ने कहा कि मैडम जब इस विद्यालय में नई आई थीं तभी से पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा उनकी तारीफ सुनी जाती थी चाहे वह विद्यालय को रंगना हो या डेस्क बेंच की व्यवस्था हो या जनपद अथवा प्रदेश स्तर पर कोई उत्कृष्ट कार्य हो मैडम ने हमेशा ब्लॉक और जनपद का नाम बढ़ाया है हम सभी को आप पर गर्व है, हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप राष्ट्रीय फलक पर ब्लॉक एवं जनपद का नाम रोशन करें ।
सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल लालचंद, प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूरजहां , दिनेश यादव, सत्यप्रकाश यादव, जाहिरा बेगम, के के सिंह, ओ पी यादव,प्रदीप कुमार ,आलोक कुमार, आशीष दूबे , अलमदार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
मंजिले उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है।
पंखों से कुछ नही होता , हौसलों से उड़ान होती है।