माध्यमिक शिक्षकों ने प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_68.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा नवस्थानान्तरित प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं का स्वागत समारोह नगर पालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने किया। इस मौके पर तमाम शिक्षकों के साथ प्रान्तीय अध्यक्ष, पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों का स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही संगठन के भविष्य में संघर्ष तथा राष्ट्र के प्रति उनके उत्तरदायित्व पर विस्तार से चर्चा किया। इसी क्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने नवस्थानान्तरित शिक्षकों वेतन भुगतान में होने वाले विलम्ब पर क्षोभ व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुये आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी का वेतन भुगतान कर लिया जायेगा। बैठक का संचालन करते हुये जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने बताया कि 58 शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण किया है। ऑनलाइन स्थानान्तरण में कई शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण में प्रबंधक मनमानी कर रहे हैं। इनको कार्यभार ग्रहण हेतु अंतिम चेतावनी पत्र निर्गत करने एवम पद होने पर कार्यभार कराते हुए आर.सी. काटने की बात का आश्वासन जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया है। इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, राम प्रकाश सिंह, राजेश यादव, प्रवीण पाण्डेय, दिनेश चक्रवर्ती, प्रशांत पांडेय, जयशंकर सिंह, चंद्र प्रकाश दुबे, अखिलेश सिंह, अखिलेश चंद्र, प्रधानाचार्य डा. रमेश चंद्र सिंह, डा. अजेय प्रताप सिंह, डा. संतोष सिंह, डा. ओम प्रकाश यादव, कविता सिंह, प्रज्ञा सिंह, पूजा सिंह, अंजू यादव, सुनील सिंह, सत्य प्रकाश सरोज, प्रिया यादव, नीता सिंह, राम अनुज जायसवाल, विनय यादव, पंकज सिंह, आनंद स्वरूप यादव, राजमणि यादव, राजेश कुमार, श्याम नारायण, संदीप पटेल, अरविंद यादव, नीलाभ यादव, अशोक पाठक, राजन सिंह, देवेंद्र यादव, राजेश यादव, रमेश चंद सरोज, चंद्रसेन, अशोक कुमार, दीपक शुक्ला, मनोज प्रजापति, शिव सहाय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।