एआरटीओ विभाग का कर्मचारी ही खुलेआम उड़ा रहा है यातायात नियमों का धज्जियां
एआरटीओ विभाग वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाता है। उलंघन करने वालों पर जुर्माना भी ठोकता है। लेकिन यह जिम्मेदारी जिसके ऊपर वही खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। विभाग का एक जिम्मेदार बाबू सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी से प्रतिदिन कार्यालय आता जाता है। उस गाड़ी पर आगे पीछे नम्बर प्लेट पर यूपी 32 जीडी 20 लिखा हुआ है तथा उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो बना हुआ है।
हैरत की बात यह है कि यह दो अंक नम्बर लिखा वाला वाहन पूरे दिन कार्यालय परिसर में खड़ी रहती है इसके बाद भी अभी तक किसी भी उच्चाधिकारियों की नजर क्यो नही पड़ी। जब विभागीय अधिकारी कर्मचारी ही नियमों की ऐसी तैसी कर रहे तो जनता को क्या खाक जागरूक करेगें।
विभागीय सूत्रो के अनुसार यह दलालों से काम करने के एवज में जो सुविधा शुल्क लेता है उसका नाम "जीएसटी" रखा हुआ है। जब एक दलाल ने उससे इस "जीएसटी" का मतलब पुछा तो उन्होने कहा कि मेरे जीएसटी का पूरा नाम "गणेश सर्विस टैक्स" है। यह टैक्स लेने के लिए वह अपने खास आदमी रखा है। सूत्र ने यह टैक्स लेने का वीडियो भी अपने पास सुरक्षित रखा है।