चौकियां धाम के तालाब में पुनः मृत पायी गयी मछलियां
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_668.html
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल में स्थित तालाब में दूषित पानी व आक्सीजन लेवल पानी फ़िल्टर मशीन न चलने के कारण एक बार पुनः तालाब में मृत अवस्था में मछलियां उतरायी मिली। जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व तालाब में कई हजार मछलियों की मौत हो गई थी। समाचार पत्र में ख़बर प्रकाशित होने पर नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूरे तालाब में दवा के साथ चुने का छिड़काव किया गया था। नगर पालिका ईओ पवन कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि 2 दिनों के भीतर वाटर फिल्टर प्लांट को चालू कर दिया जायेगा जिससे आने वाले दिनों में तालाब का पानी शुद्ध, स्वच्छ, साफ़ रहेगा लेकिन यह सब आदेश कागजों तक ही सीमित रहा। वहीं सोमवार की सुबह ड्यूटी पर पहुंचे नगर पालिका के सुपरवाइजर राकेश कुमार ने तालाब से मृत मछलियों को बाहर निकलवाकर सुरक्षित स्थान पर गड्ढा खोदकर दफन कराते हुए सफाई निरीक्षक अवधेश यादव को अवगत कराया।