हर्षोल्लास के साथ मना विहिप का स्थापना दिवस
जौनपुर : श्रीकृष्णजन्माष्टमी के साथ ही एक पखवारे से जिले के समस्त प्रखंडों में मनाया जा रहा विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस आज नगर में बाबा केरारबीर मंदिर निकट सद्भावना पुल के पास बहुत ही हर्षोल्लास के साथ समस्त अनुषांगिक विचारो के मध्य संपन्न हुआ,
जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री कृष्ण गोपाल ने सन 1964 में जन्माष्टमी के दिन किन परिस्थितियों में व किन कारणों से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी उस परिवेष में हिंदुओं के पास किस प्रकार की कठिनाइयां थी। उसका विस्तार से जिक्र करते हुए विश्व हिंदू परिषद में किस प्रकार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की स्थापना की लड़ाई ,बाबा अमरनाथ की यात्रा का संघर्ष हुआ उसका जिक्र किया गया। हिंदुओं की समानता समरसता गौ सेवा गोवर्धन हेतु कार्यक्रम पूरे देश में हो रहे हैं उसकी चर्चा की। आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद का क्या उद्देश्य हैं किन-किन मुद्दों पर विश्व हिंदू परिषद को देश को साथ लेकर आगे बढ़ाना है उसके बारे में विस्तार से समाज को बताया।
कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में जिस प्रकार से कार्य कर रहा है वह अनुसरण के योग्य है, उसके लिए जितनी तारीफ की जाए कम है, मैं संगठन के विचारों से सहमत हूं,और लोगों के इसके प्रति जागृत करता रहूंगा ।