ग्राम पंचायत ढढ़वारा खुर्द में लगा जन चौपाल

 शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ढढ़वारा खुर्द में शासन के निर्देश पर ग्राम जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा ने किया। इस मौके पर शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं— राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास, संपर्क मार्ग, नाली, चकमार्ग, खड़ंजे सम्बन्धित योजनाओं की धरातल पहुंचने की समीक्षा की गयी।

इसी क्रम में पंचायत सचिव का समय से मानदेय का भुगतान न किये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए 2 दिन के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पात्र लाभाथ्रियों के राशन कार्ड एवं पेंशन तत्काल सर्वे कराने का आदेश दिया गया। इसी क्रम में गोरारी व निजमापुर में मार्ग खराब होने से पीडब्ल्यूडी को अतिशीघ्र पूर्ण करने को निर्देश देते हुये बाल विकास पुष्टाहार के आंगनबाड़ी को निर्देश दिया गया कि कोई भी लाभार्थी बच्चा छूटने नहीं पाये। बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा करते हुये ज्यादा से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाया जाय। जो मृतक हो गये, उनका नाम काटकर बाहर किया जाय। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी विजय यादव ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, नत्थू राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कृषि विभाग के रमेश यादव, सप्लाई इंचार्ज शाहगंज, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत रमेश यादव, ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2355527747748197952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item