पहलवानों ने की जोर आजमाइस
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_650.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अखाड़े पर तीज पर ऐतिहासिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में जौनपुर आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ समेत हरियाणा नेपाल के पहलवानों ने जोर आजमाइस की। नीरज धर्मापुर ने गोविन्द अजगरा, मोहित डीएलडब्लू ने रिजवान मेरठ, सचिन केराकत कृष्णन गाजीपुर, लकी बहरी ने अंकित गाजीपुर, शिवम अजगरा ने अजय धर्मापुर, रामजन्म अजगरा ने गौरव बसवत, विशाल पतरही ने मनीष गद्दोपुर एवं छोटू भुजाड़ी ने साहुल बहरीपुर को आसमान दिखाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललई यादव, डॉ0 हरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, गुड्डू सोनकर, बबलू सिंह, चन्द्रशेखर सोनकर, कमला यादव, सुभाष पाल, गुड्डू सोनकर, अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, बब्बू पाल आदि मौजूद रहे।