अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई , चालक व दो छात्रायें घायल

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर - केराकत मार्ग पर गजना गांव के पास सोमवार को पूर्वान्ह नौ बजे के करीब कुंवर हरिबंश सिंह इंस्टीट्यूट की बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गयी। घटना में बस चालक व दो छात्रायें घायल हो गयी। घायलों का उपचार सीएचसी मुफ्तीगंज में कराया गया। 

स्कूल बस का चालक रिंकू सिंह छात्र छत्राओं को लेने केराकत की तरफ जा रहा था। बस में दस छात्र- छात्रायें सवार थे। चालक जैसे ही गजना गांव के पास पहुंचा उसके चेहरे पर एक छिपकली गिर गयी। छिपकली से बचने के लिए उसने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जाकर पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मुफ्तीगंज भिजवाया। घायलों में बस का चालक 45 वर्षीय रिंकू सिं ऐप पर पढ़ें निवासी शंभूगंज व 20 वर्षीय छात्रा संध्या व एक अन्य छात्रा का भी चोट आयी है।

Related

जौनपुर 4469892185561340671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item