जनक कुमारी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता कुल 10 विधा में सम्पन्न हुई। जिनमें संगीत गायन ,शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत वादन अवनद्ध वाद, संगीत वादन, स्वर नाद ,नृत्य शास्त्रीय, लोक नृत्य, दृश्य कला द्विआयामी, दृश्य कला त्रि आयामी ,स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक ।सभी विधाओं में अनेक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।
जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंशिका तिवारी , शौर्य शुक्ला, समीम अली, कोमल यादव ,पीहू यादव हर्ष जायसवाल, सक्षम साहू, प्राची पटेल ,शालिनी मौर्य शिखा वर्मा ,खुशी प्रजापति निखिल अग्रहरि ,शगुन गुप्ता ने अपने अपने विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरीके की आयोजन से छात्रों में अपनी प्रतिभा का निखार करने व अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिये मंच मिलता है। हम उम्मीद करते हैं कि बच्चों की जो रुचि होगी उस विद्या में वे अपना बेहतर करने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा राजन सिंह एवं नोडल कला उत्सव श्रीमती पिंकी यादव को स्मृति चिन्ह बुके एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री जवाहर सरोज ,रमेश यादव, मोहम्मद जकरिया , तेज बहादुर ,संयुक्त लता श्रीवास्तव ,सुहासिनी मिश्रा ,प्रिया शुक्ला एवं जनपद के कई विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रीति उपाध्याय टीडी इंटर कॉलेज ,श्रीमती शशि राव जीजीआईसी मडियाहू, एवं श्रीमती प्रतिमा विश्वकर्मा जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।