शिक्षक व चिकित्सक अपने माध्यम से करते हैं समाजसेवा: दयाशंकर
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_631.html
केराकत, जौनपुर। चिकित्सा वह रास्ता है जिसके चलते चिकिस्तक को भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ है। शिक्षक और चिकित्सक अपने माध्यम से समाजसेवा करते है। उक्त बातें नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित माधव आई केयर सेंटर का मंगलवार को शुभारंभ करने पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष मंत्रालय दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने फीता काटकर कही। साथ ही आगे कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आई सेंटर महत्वपूर्ण है जो हमारी देखने की ज्योति को बढ़ाता है। आपकी आंख अच्छी रहेगी तो आप दुनिया को अच्छी तरह से देख पाएंगे। खासकर ग्रामीण अंचलों व बाजारों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव रहता है। ऐसे में आई केयर सेंटर के खुलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।इस अवसर पर क्षेत्रीय सह संयोजक काशी क्षेत्र संजय पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष केराकत संजय सिंह, जिला महामंत्री अनु०मो० अजय सोनकर शास्त्री, परमानन्दपुर प्रधान श्याम नारायन प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी अजित सिंह, सुरेंद्र यादव, विष्णु गुप्ता, प्रदीप पिंक, उदयभान यादव, राजेश्वर राय, जेके सिंह, नीलकमल नागर, सोशल मीडिया मण्डल संयोजक विश्वजीत समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत केयर सेंटर के संचालक रणधीर यादव ने किया।