निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_628.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने अवगत कराया कि जनपद में बसूही नदी ग्राम भिलमपुर से निकलकर मडियाहूं के पास में जादूपुर सर्वा में वरुणा नदी से मिलती है। बसूही नदी के डी सिल्टिग का कार्य, तटों का सुदृढ़ीकरण एवं बसुही नदी एवं वरुणा नदी के संगम से 100 मी पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड का निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। प्रभारी वन अधिकारी ने बताया कि बसूही नदी के बंधो पर लगभग 10000 पौधों का पौधारोपण किया गया है। इस अवसर पर डीएफओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।