बक्शा बीआरसी पर अटेवा ने भरी हुंकार, पेंशन हक है लेकर रहेंगे
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_611.html
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा बीआरसी केंद्र पर सोमवार को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार वंधू के आह्वान पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र राय कहा कि पेंशन हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। श्री राय आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर अपने हक की लड़ाई की तैयारी को लेकर शिक्षकों, सचिवों एवं सफाईकर्मियों को सम्बोधित करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि हम अपने खोए हुए अधिकार की मांग कर रहें है सरकार से भीख नही मांग रहें है। अटेवा संघर्ष व कुबार्नी के लिए कमर कस चुका है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष चंदन सिंह को एकता पर बल देते हुए संघर्ष पर बल दिया। यामिनी सिंह ने एनपीएस को वापस लेने जबकि ओपीएस को स्वीकार करने की जोरदार मांग की। सिकरेटरी संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं अटेवा मंत्री महेश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार सांसद एवं विधायकों को एक नही कई पेंशन दे रही है जबकि नौकरी के दौरान जीवन समर्पित करने वाले कर्मचारियों का पेंशन खत्म कर दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव ने भी अपने संबोधन में पेंशन हक बताया। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल पुष्पक व आभार कार्यक्रम आयोजक जिला सँयुक्त मंत्री ब्रह्मशील यादव ने आभार जताया इस दौरान बक्शा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज सिंह, अटेवा जिला उपाध्यक्ष डॉ. राकेश, केशरी प्रसाद, रामनयन यादव, इंद्रपाल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें। कार्यक्रम समापन पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन में लालचन्द यादव को अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष, महेश तिवारी को महामंत्री जबकि महेन्द्र प्रजापति को कोषाध्यक्ष चुना गया।