वित्तविहीन शिक्षकों ने 'चाक डाउन' का किया समर्थन
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_606.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (संयुक्त मोर्चा) द्वारा शिक्षकों की सात प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को चाक डाउन रखने के निर्णय के समर्थन में वित्तविहीन शिक्षक भी आ गए। मंगलवार को वित्तविहीन शिक्षक कालेजों में मौजूद रहते हुए चाक डाउन पर रहेंगे। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव फौजदार सिंह 'अखिलेश' की अध्यक्षता में नगर के मारुती नंदन मंदिर पर बैठक हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में संयुक्त मोर्चा द्वारा चाक डाउन के समर्थन का निर्णय लिया। फौजदार सिंह ने बताया कि सात सूत्रीय मांगों में संयुक्त मोर्चा ने वित्तविहीन शिक्षकों की सेवानियमावली बनाने व सम्मानजनक मानदेय देने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों को बहुत उम्मीद थी। इस सरकार ने मिल रहे प्रोत्साहन राशि को बंद कर वादा किया था कि हम वित्तविहीन शिक्षकों का सेवानियमावली बनवाने के साथ सम्मान जनक मानदेय देंगे। सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी किया है। उन्होंने कहा कि जब तक वित्तविहीन शिक्षकों का सेवानियमावली नहीं बन जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। बैठक में राजेश मिश्र, अमित दूबे, रम्भा सिंह, विकास सिंह, संतोष यादव, जय प्रकाश यादव, मनोज सिंह, जय प्रकाश दूबे, मुन्नी मिश्रा, नीतू सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, अजय तिवारी, चंदन जायसवाल, विनोद राय, संजय यादव, अंकुर दूबे, राजबाला सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शरद सिंह ने किया।