एसडीएम की गाड़ी फसी अमृत योजना के गड्ढे में
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_585.html
जौनपुर। अमृत योजना के तहत नगर में बिछाई जा रही पाइप लाइन जनता के लिए फजीहत बनती जा रही है । इस योजना के तहत सड़को में खोदे गड्ढे में आये दिन पब्लिक के वाहन फसकर कबाड़ हो रहे है , आज तो डीएम ऑफिस के ठीक सामने एसडीएम की ही गाड़ी फस गई। ड्राइबर और उनका स्टाफ कड़ी मशक्कत करके किसी तरह से वाहन को बाहर निकाला। यह नजारा देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । लोग इस योजना और इसके जिम्मेदारों को कोसते रहे थे साथ ही यह भी कहा कि आज अधिकारी को पता चला होगा जनता का दर्द।
बहुत ही अच्छा हुआ तब पता चलेगा की पब्लिक को कितनी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है
जवाब देंहटाएंAmrit yojna ka hal
जवाब देंहटाएंपूरे शहर की गली गली खोद के छोड़ दिये है,,,,,,पता नही कब तक काम चलेगा,,,,,,जहा मन वही खोद दे रहे है,,,,,,,सड़क भी नही बनाते,,,,,खोद के वही मिट्टी डाल के निकल ले रहे है,,,,,बारिश में बाइक स्लिप कर रही है,,,,,,
जवाब देंहटाएंबहुत सही हुआ इन लोगों को भी एहसास हो आम जनता प्रतिदिन परेशान हो रही है
जवाब देंहटाएं😂 🤣🤣🤣
जवाब देंहटाएं😂 🤣🤣🤣
जवाब देंहटाएंडी एम साहब की फंसे तो और ठीक रहे
जवाब देंहटाएं