बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओ ने घेरा रजिस्ट्री कार्यालय

जौनपुर: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी व कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा तत्पश्चात रजिस्ट्री कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।आंदोलन को और विराट रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय, मंत्री अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह हिमांशु श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, कलेक्ट्रेट अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, मंत्री लाल बहादुर यादव समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। दीवानी व कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए कोर्ट का चक्रमण किया। पूर्व प्रस्ताव के अनुसार गुरुवार को अधिवक्ता सरकार का पुतला होकर विरोध जताएंगे। अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगे हैं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना,हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा आदि मांगें शामिल हैं।

Related

जौनपुर 6501360396795176229

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item