श्रीकृष्ण ने गोपियों की शिकायत मिंलने के बाद भी मॉं भी यशोदा को बहकाया : पंडित जय किशोर शास्त्री
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_576.html
जफराबाद।भगवान श्रीकृष्ण जी ने गोपिकाओं के घर ग्वाल बाल के साथ जाकर मक्खन खाया।उसके बाद भी गोपिकाओं को झूठा बताया।यह बातें सोमवार को वीरभानपुर गांव में पंडित रमेश चन्द्र मिश्र के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए काशी से आये पंडित जय किशोर शास्त्री जी ने कही।
उन्होंने कहा कि माँ यह सब गोपिकाओं की चाल है।वह मुझे बिना किसी गलती के आपसे दण्ड दिलवाना चाहती हैं।यह बातें भी जब माता यशोदा नही मानी तो उन्होंने तमाम तरीके से माँ यह मानने पर मजबूर कर दिया कि उन्होंने माखन की चोरी नही की।भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बचपन की जो लीला माता यशोदा के साथ बिताया वह अद्वितीय थी।इसके पूर्व श्री शास्त्री जी का रमेश चन्द्र मिश्र,श्यामनारायण पाठक,मनमोहन मिश्रा,रविन्द्र नाथ उपाध्याय,सत्यप्रकाश सिंह,वीरेंद्र सिंह, रामजनम सिंह,निखिल मिश्र,हिमांशु मिश्र,आदि ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सन्तोष मिश्र,प्रदीप श्रीवास्तव,राममिलन राजभर,ध्रुव कुमार मिश्र, गुड्डू पांडेय रहे।