कलेक्ट्रेट गेट से हुई गाड़ी चोरी

 

जौनपुर । लाइन बाजार थानाअन्तर्गत कलेक्ट्रेट पूर्वी गेट के पास से सोमवार की शाम खडी स्कूटी यूपी -62W,5815 को चोरो ने उड़ा दिया। बहुत खोजबीन के बाद भी स्कूटी नही मिली । अन्त मे सिविल लाइन चौकी पर तहरीर दे दी गयी है । राजाश्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर के पूर्व प्राचार्य डा विष्णुचन्द्र त्रिपाठी शाम चार बजे कचहरी किसी काम से आये थे । कलेक्ट्रेट गेट के सामने अपने एक परिचित की दुकान पर स्कूटी लाक कर खड़ी कर दिये । तहसील से काम कराकर 20 मिनट बाद जब लौटे तो स्कूटी गायब थी । आस पास बहुत ढ़ूढे लेकिन नही मिली । स्कूटी की डिग्गी में आवश्यक कागजात भी थे । कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस चौकी सिविल लाइन पर गाडी गायब होने लिखित तहरीर दी गयी । आये दिन कलेक्ट्री परिसर और आस-पास से दो पहिया वाहन गायब से चोरो के होसले बुलन्द है ।

Related

जौनपुर 955713562205068929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item