नगर की समितियो द्वारा नवरात्रि के पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की उठाई पुरजोर मांग
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_567.html
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति की वार्षिक आम सभा की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय नवदुर्गा मंदिर नखास विसर्जन घाट पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष मनीष देव ने किया। इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियां से पहुंचे लोगों द्वारा अपनी समस्याएं बताई गयी। समितियां की प्रमुख समस्याएं नगर में पूजा के दौरान सड़क बिजली और सफाई की लोगों ने रखी जिस पर संरक्षक मंडल व समस्त पदाधियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस मामले पर जिला प्रशासन से वार्तालाप कर नवरात्रि से पहले पहले उनकी समस्याओं को निराकरण कर दिया जाएगा। सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा साथ ही बिजली की समस्या को भी विद्युत विभाग से बातचीत कर निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति दिलाने पर बल दिया गया। महासमिति द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया गया कि नगर में जगह खोदी गई सड़कों को अभिलंब दुरुस्त करे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नवरात्रि तक सुचारू रूप से व्यवस्थित करे साथ ही नगर में यातायात व्यवस्था को भी पूजा को देखते हुए सुचारू से संचालित करे। जिससे की दुर्गा पूजा में आने वाले लोगों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े जिला प्रशासन से अपेक्षा किया कि उक्त सभी मांगों को जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक समय से पहले महासमिति की मांगों को पूरा करेगा ।इस अवसर पर महासमिति के संरक्षक शोभनाथ आर्य, विंध्याचल सिंह, अतुल मिश्रा, संतोष सिंह,निखलेष सिंह, विशिष्ट सदस्य महेंद्र देव विक्रम , मोती लाल यादव, रानू सिंह , संजय सिंह, अतुल सिंह, विजय बागी, उपाध्यक्ष डॉ विजय रघुवंशी राम प्रकाश यादव महेश जयसवाल गौरव श्रीवास्तव आनंद अग्रहरि गणेश साहू अतुल प्रताप सिंह रत्नेश सिंह राजन अग्रहरि शैलेंद्र मिश्रा दीपक जायसवाल संजय मोदनवाल, संदीप जयसवाल आलोक वैश्य डॉ अमरनाथ पांडेय राकेश सिंह मीडिया प्रभारी ,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव व अशाषि रावत ,रतनदीप निषाद मोहम्मद शाहिद उदय चंद मौर्य कारण कृष्ण कुमार सोनी शैलेंद्र बबलू चंद्रशेखर अमित गुप्ता सुमित गुप्ता सनी जायसवाल संजय विश्वकर्मा अरविंद रिंकू सचिन सोनी सचिन सोनी महेंद्र अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी आए हुए अतिथियों और समितियों के प्रति आभार महासचिव राहुल पाठक ने किया।उक्त आशय की जानकारी महासमिति की मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रेस को जारी की विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया।