विधायक जगदीश नारायण राय ने सड़को का किया शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_545.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर),विधायक जफराबाद ने क्षेत्र के तीन गांव में सड़कों का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से लोगो को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
शुक्रवार को विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने क्षेत्र के समोधीपुर गांव में चौकियां आरा मार्ग से समोधीपुर चौहान बस्ती तक 6 किलोमीटर, चौकियां आरा मार्ग से पारा पट्टी यादव बस्ती तक 2 किलोमीटर व चौकियां आरा मार्ग से तियरी यादव बस्ती तक 5 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य करवा दिया गया था। जिसका शिलान्यास विधायक जगदीश नारायण रात ने किया। विधायक ने बताया कि यह सड़क पी डब्लू ड़ी विभाग द्वारा उनके प्रयास से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए बनाई गई है। इस दौरान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, विजय चौहान, सचिन यादव, इकबाल, राकेश यादव, सुनील राजभर, राजेश यादव, सुभाष यादव, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।