थाना परिसर में नवनिर्मित मन्दिर में पुलिस अधीक्षक ने मूर्तियों की कराई प्राण प्रतिष्ठा
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_54.html
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना परिसर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नवनिर्मित मन्दिर में भगवान शिवलिंग सहित दरबार, श्रीराम दरबार, राधाकृष्ण आदि देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की गयी। मुख्य यजमान के रूप में पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर एसपी सिंह व थानाध्यक्ष विवेक तिवारी द्वारा प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के दौरान विधि-विधान से पूजन पश्चात कराया गया। इसके पूर्व मन्दिर परिसर में बीते मंगलवार से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ब्राह्मणों द्वारा दो दिनों तक पूजन किया गया। सुबह भव्य सजावट के साथ रथ पर शिवलिंग, माता पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय, नंदी महाराज, प्रभु राम लक्ष्मण जानकी, हनुमानजी, राधाकृष्ण की मूर्तियों को थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा सारनाथ महादेव, हनुमानगढ़ी मन्दिर तक भ्रमण कराते हुए पुनः थाना परिसर नवनिर्मित मन्दिर पहुँचा जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा मंत्रोच्चार के दौरान पूजन पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। एसपी, एसपीआरे व सीओ द्वारा परिजात का पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसओ सिकरारा दिव्य प्रकाश सिंह, देवेन्द्र सिंह फौजी, देवराज पाण्डेय, पण्डित बनवासी महाराज, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, आचार्य पंकज शुक्ल, माला शुक्ला, आशुतोष उपाध्याय, नीलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। थाना परिसर में देर शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।