नौरोज के पर्व पर शिया समुदाय ने खेला रंगों की होली

 जौनपुर। शिया समुदाय ने लगातार दो महीना आठ दिन तक हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत मनाने के बाद 9 रबीउल्अव्वल सोमवार को ईदे जहरा का जश्न धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान नगर के बलुआघाट, पानदरीबा, बाजारभुआ में लोगों ने जुलूस निकालकर खूब रंग खेलते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया। 

होली के रंगों में डूबे बच्चे व युवक एक दूसरे को नौरोज की बधाई देते हुए नजर आये। इस दौरान घरों में महिलाओं ने काले वस्त्रों को उतारकर लाल पीले व खुशी के रंगों वाले कपड़ों को पहना और अपना श्रृंगार किया। गौरतलब हो कि दो महीने आठ दिन तक महिलाएं अपनी चूड़ियां तोड़ देती हैं। इसलिए नौरोज के दिन उन्होंने पुन: अपनी कलाईयों में रंग बिरंगी चूड़ियां पहनी। घरों में मीठे व अच्छे पकवान बनाये गये। बलुआघाट में नौरोज के मैदान में महफिल का आयोजन हुआ जिसमें शायरों ने अपने कलाम पेशकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।

Related

जौनपुर 271767537232475743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item