दंगल में सवा सौ पहलवानों ने दिखाया दमखम

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुकुङीपुर के प्रसिद्ध दंगल में सवा सौ पहलवान ने जोर अजमाइश किया जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर  के पहलवान सौरभ यादव ने अमित यादव को पछाड़कर जौनपुर केसरी का खिताब जीतकर विजेता बना। विजेता उपविजेता पहलवान को केसरी फीता, गदा स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक स्व. राज बहादुर यादव की स्मृति में कुकुङीपुर के प्रसिद्ध दंगल में सवा सौ पहलवानो ने अखाङे पर दांव पेच अजमाये जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर अखाड़ा के सौरभ यादव ने जिला केसरी की खिताब पर कब्जा किया जबकि उपविजेता अमित यादव रहे। जिला बाल केसरी खिताब पर त्रिलोचन के विवेक यादव ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर नेताजी अखाड़ा गोबरा के प्रियांशु कुमार रहे। जिला अभिमन्यु खिताब पर त्रिलोचन के विकास यादव ने कब्जा किया और वहीं उपविजेता धर्मापुर के अमरदीप रहे जबकि जिला कुमार के खिताब पर धर्मापुरा अखाड़ा जमीन पकड़ी के अजय यादव ने कब्जा किया। केराकत नई बाजार के सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
इसके पहले क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल राउंड की कुश्ती प्रतियोगिता हुई जिसमें सैकड़ो पहलवानों ने अपने दमखम कला कौशल का प्रर्दशन किया। विजेता उपविजेता पहलवानों को केशरी खिताब, पुरस्कार के साथ गदा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विजेता पहलवान को पुरस्कार वितरण समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव, लालचंद यादव लाले, डॉ जितेंद्र यादव, विवेक यादव, डॉ आलोक यादव ने देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका में इंटरनेशनल कोच कृष्णकांत, कमलेश यादव, शाही कोच अशोक यादव रहे। सहायक निर्णायक लालजी यादव, लक्ष्मण यादव, रामसेवक यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन मग्घू पहलवान ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, भारत अमीन, राजेंद्र सिंह, अमित यादव, रमाशंकर, राजेश कुमार, रतन कुमार, चंदन यादव, अशोक कुमार, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8478167098711022642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item