श्रीकृष्ण ने शिवजी का नाम गोपेश्वरनाथ रखा: शास्त्री

जफराबाद, जौनपुर। भगवान श्रीकृष्ण जी ने गोपिकाओं संग जब रासलीला रचा रहे थे तब शिवजी का नामकरण गोपेश्वर नाथ हो गया था। यह बातें मंगलवार को वीरभानपुर गांव में रमेश चन्द्र मिश्र के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए काशी से आये जय किशोर शास्त्री जी ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जब गोपिकाओं के संग रासलीला रचा रहे थे। तब यह दृश्य देख माता पार्वती से भगवान शंकर ने कहा कि मैं भी रासलीला देखने चलूंगा। इस ओर माता पार्वती ने कहा कि वहां अगर आप पुरूष रूप में जाएंगे तब आपको देखकर गोपिकाएं हंसी उड़ाएंगी। इस पर शिवजी ने कहा कि पार्वती जी मुझे आप महिला बनाकर ले चलो। उन्हें माँ पार्वती ने जुड़ा बांधा, पायल पहनाया, साड़ी पहनायी और महिला का श्रृंगार कर गोपी का रूप बनाकर रासलीला देखने ले गयी। वहां पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने शंकर जी का नाम गोपेश्वरनाथ रख दिया। तभी से शिवजी गोपेश्वरनाथ के नाम से भी जाने जाते हैं।
इसके पहले श्री शास्त्री जी का रमेश चन्द्र मिश्र, श्याम नारायण पाठक, मनमोहन मिश्रा, रोहित मिश्र, निखिल मिश्र, हिमांशु मिश्र आदि ने माल्यर्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर विवेक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, रमाशंकर पाठक, पंकज भूषण मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1406797141287914329

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item