मुंबई के तर्ज पर जौनपुर में होगा गणेश उत्सव, हनी सिंह, सनील सेट्टी समेत कई फिल्मी हस्तियां करेगें गणेश बंदना

जौनपुर। मुंबई के तर्ज पर इस बार जिले में गणेश उत्सव मनाया जायेगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे हनी सिंह, अक्षरा सिंह, सुनील सेट्टी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बेटा समेत कई कलाकार गणेश वंदना व आरती करने के लिए आ रहे है। यह कार्यक्रम टीडीपीजी कालेज के मैदान में 19 से 21 सितम्बर तक किया जायेगा। कार्यक्रम सयोजक आईएएस अधिकारी व फिल्म अभिनेता अभिषेक सिंह ने आज शाम को जेसिज चौराहे के पास स्थित एक होटल में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पत्रकारो से साझा किया। 

केराकत तहसील के तूसोवरी गांव के निवासी आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह प्रशानिक सेवा के साथ फिल्मी दुनियां में दखल रखते है। उन्होने अब तक कई वेब सीरीज, सीरियल और फिल्म में काम कर चुके है। पत्रकारो से बातचीत करते हुए अभिषेक सिंह ने बताया कि मुझे मेरी माटी से लगाव है जिसके कारण मैं प्रशासनिक अफसर और फिल्म जगत में होने के बाद भी अपने गांव में आता रहता हूं। इस बार मैने अपने जिले में मुंबई की तरह गणेश उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। 
यह कार्यक्रम नगर  के टीडी कॉलेज ग्राउंड में 19, 20, 21, सितंबर   को गणेश उत्सव का आयोजन होने जा रहा है गणेश चतुर्थी का इतना बड़ा आयोजन पूर्वांचल में पहली बार होने जा रहा है मीडिया से बातचीत  में  कार्यक्रम के आयोजन आईएएस अधिकारी व फिल्म अभिनेता अभिषेक सिंह ने बताया कि जौनपुर में पहली बार बॉलीवुड रैपर हनी सिंह , एक्टर सुनील शेट्टी, सिंगर कैलाश खेर , जुबिन नौटियाल , अक्षरा सिंह जैसे कलाकारों को एक मंच पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।
 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा जौनपुर के उन वीर शहीद के परिजनों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति  दी है साथ ही , जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं  को इतने बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जौनपुर का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले प्रतिभावान एवं समाजसेवी लोगों का भी सम्मान होगा। 
 कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान गणेश हमारे आराध्य हैं उनके इस उत्सव को जौनपुर मे बहुत भव्य स्तर से कराकर कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जौनपुर का नाम प्रदेश एवं देश स्तर पर फैलाया जाएगा।  जनपद प्रदेश और देश के सभी लोगों को आमंत्रित करके एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। 
 कार्यक्रम की शुरुवात  19 सितंबर स्थापना दिवस पुलिस लाइन प्रांगण से लगभग चार अलग-अलग ग्रुप के बैंड घोड़े और रथ मोबाइल डीजे मोबाइल ऑर्केस्ट्रा सिंगिंग टीम ढोल ताशे सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार सैकड़ो गाड़ियों के साथ स्टार कलाकारों के साथ गजानंद महाराज जी को लेकर पुलिस लाइन, लाइन बाजार चौराहा,टीडी कॉलेज रोड होते हुए जेसी चौराहा से सीधा हाईवे पड़कर टीडी कॉलेज ग्राउंड में स्थापित किया जाएगा। 
शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति जिसमें बॉलीवुड भोजपुरी एवं देश के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी, दिनांक 20 सितंबर को शाम 5:00 सांस्कृतिक संध्या शुरू हो जाएगी इंटरनेशनल रैपर यो यो हनी सिंह के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार नजर आएंगे। 
21 तारीख को समापन समारोह रहेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद भगवान गणेश के विसर्जन शोभा यात्रा में जौनपुर की सड़कों पर पहली बार बॉलीवुड के सितारे नजर आएंगे। 
सुनील शेट्टी ,कैलाश खेर, जैद खान , अक्षरा सिंह जैसे कलाकारों के  साथ साथ हाथी घोड़ा , बैंड बाजा ढोल ताशा, लाइव सिंगिंग रोड शो , लावणी डांस परफॉर्मेंस टीम भगवान गणेश जी को विधि विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा। 
विसर्जन यात्रा का रूट टीडी  कॉलेज ग्राउंड से जेसी चौराहा, ओलांदगंज, मोती ड्रेसज, होते हुए पुराना शाही पुल, चाहरसू चौराहा, से होते हुए अशोक टॉकीज के सामने से सद्भावना पुल विसर्जन घाट पर विधि विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा कार्यक्रम देखने वालों की एंट्री फ्री रहेगी। 
इस अवसर पर वैभव सिंह, बिट्टू सिंह, अश्वनी जी, अमित सोलंकी, सलमान शेख , करण सिंह एवं आयोजन समिति के सारे मेंबर्स उपस्थित रहे। 

Related

जौनपुर 5298521508253597569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item