दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत
किरतापुर गांव निवासी कमल यादव पुत्र मायाशंकर यादव अपनी बाइक से जौनपुर शहर की तरफ जा रहा था। जौनपुर -केराकत मार्ग पर किरतापुर खाद्यन्न गोदाम के पास आधे सड़क तक खड़े ट्रकों के बगल से वह बाइक से निकल रहा था। तभी सामने से रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। दूसरा लाइनबाजार क्षेत्र कुद्दुपुर गांव के धीरज कुमार तथा गोलू बाइक से केराकत की तरफ जा रहे थे। तीनों बाइक सवार गिर कर तड़पने लगे। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहा पर कमल यादव को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कमल यादव के मौत का जिम्मेदार ऊक्त सड़क पर आधे से ज्यादा जगह घेर कर खड़ी ट्रकों को मान रहे है।इसे लेकर आक्रोश भी है। मृतक माँ बाप का एकलौता पुत्र था। उसके दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है। घटना के बाद पत्नी अचेत है। कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।