पांडेयपुर में पार्टी के दौरान मारपीट, चले ईट,पत्थर
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_47.html
जौनपुर। लाइन बाजार के पाण्डेयपुर पुरूषोत्तमपुर गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान मारपीट में एक युवक घायल हो गया। लोगों के जुटने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। पूर्व प्रधान धनई मौर्य का आरोप है बुधवार रात्रि को दर्जनो युवकों ने पाण्डेय पुरुषोत्तमपुर रेलवे लाइन के पास खडे होकर उनके आवास पर पत्थरबाजी भी किया।तथा उनको भी मारे पीटे।धनई मौर्या की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदम दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पाण्डेयपुर गांव के पूर्व प्रधान धनई मौर्य ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार रात गांव मे राज कुशवाहा पुत्र राजेश का जन्मदिन मनाया जा रहा था। आरोप है कि जन्मदिन में बगल गांव धन्नेपुर के कुछ युवक भी आए हुए थे। युवकों में पार्टी के दौरान आपसी कहासुनी के दौरान गाली गलौज के दौरान उनके पुत्र रोहित मौर्य को मारपीट दिया। आरोप है कि मनबढ़ युवकों ने घर में घुसकर भी गाली गलौज, मारपीट किया।धनई मौर्या का कहना है कि अगले दिन बुधवार रात्रि में दर्जनो युवक रेलवे लाइन पर खडे होकर पत्थरबाजी किए। शोर मचाने पर इकठ्ठा हुए ग्रामीणों के ललकारने पर सभी भाग निकले। शीतला चौकियां चौकी प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।घटना की छानबीन किया जा रहा है।