शिक्षकों के सच्चे रहनुमा थे स्व. पंचानन राय : बृजेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_44.html
जौनपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक एमएलसी रहे स्व. पंचानन राय की 16वीं पुण्यतिथि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करंजाकला आदमपुर में मनाई गयी ।
कार्यक्रम के तहत 'पुष्पांजलि समारोह' में बतौर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह 'प्रिंशू' ने कहा कि स्व. पंचानन राय जहां एक ओर शिक्षक समाज के सच्चे रहनुमा रहे, वहीं आदर्श राजनीति के द्योतक के रूप में हम-सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं । उनके आदर्श आज भी अनुकरणीय व प्रासंगिक हैं ।
विशिष्ट अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी विनोद राय ने उनके साथ के संस्मरणों को साझा करते हुए विशाल व्यक्तित्व व दूरदर्शी सोच का धनी बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि विद्यालय की छात्राओं में अद्भुत कौशल क्षमता है इन्हें अवसर मिले तो ऐ छात्राएं पर
प्रदेश व देश स्तर पर अपनी क्षमता का लोहा मनवा सकती हैं।
कार्यक्रम आयोजक राजेश सिंह 'मुन्ना ' पुर्व मंत्री/ महामंत्री उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ जौनपुर द्वारा विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं के बीच फल, वस्त व दवाओं का वितरण करने के साथ ही भरोसा दिलाया कि विद्यालय परिवार को जब भी आवश्यक होगी तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती एवं स्व. पंचानन राय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह कोआपरेटिव के चेयरमैन धन्नजय सिंह, डा. विजय रघुवंशी, राजन सिंह , सुभाष सिंह प्रधानाचार्य, जयप्रकाश सिंह, धीरु सिंह, डा. राकेश सिंह , सुधाकर सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, रमेश सिंह रामा द्वारा प्रदान किया गया ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, इस मौके पर अतुल यादव, पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी ' प्रमोद सिंह, मौलवी राम, रमेश सिंह रामा, विनोद भंडारी, दिनेश मौर्या, नीतीश सिंह, वार्डन किरन मिश्रा, प्रतिभा सिंह, अमृता सिंह, पुष्पा राय, वर्तिका यादव, सुनीता यादव मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह अध्यक्ष यूटा द्वारा किया गया तथा आभार कार्यक्रम आयोजक राजेश सिंह 'मुन्ना 'द्वारा ज्ञापित किया गया ।