सड़क हादसे में मृत्यु युवक के स्वजनों को व्यापार मंडल ने दिया आर्थिक सहायता
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_428.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), विगत दिनों गौराबादशाहपुर बाईपास पर हुए एक्सीडेंट में नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी सोनू 40 पुत्र राम रूप की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। सोनू के परिवार के आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। सोनू के बुजुर्ग पिता जी भी बिस्तर पर पड़े हैं। सोनू के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक सोनू ही अपने परिवार का एकमात्र कमाई का जरिया था। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर जौनपुर के सभी सदस्यों ने अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करके ₹20000 एकत्रित करके मृतक सोनू की पत्नी को सौंपा।
दुर्घटना के दिन पोस्टमार्टम हाउस आजमगढ़ से (चूंकि दुर्घटना आजमगढ़ सीमा में हुआ था) शव को घर पर तथा रामघाट ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था अपने संगठन के सोशल मीडिया प्रभारी आमोद गुप्ता द्वारा तथा दाह संस्कार का पूरा खर्च अपने संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार (डी के) द्वारा वहां किया गया। संगठन द्वारा अन्य सरकारी सुविधा जैसे आवास, दुर्घटना बीमा आदि भी मृतक के परिवार वालों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ।
जवाब देंहटाएं