यूपी के पूर्व डीजीपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में डीजीपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
जमीनी विवाद को लेकर हमेशा सुर्खियो में रहने वाला पूर्व डीजीपी जगमोहन का परिवार सोमवार को एक बार फिर विवादो में घिर गया। ग्रामीणों की शिकायत पर आज राजस्व विभाग और चकबंदी अधिकारी पुलिस टीम के साथ गांव के पंचायत भवन पहुंचकर शिकायत की जांच कर रही थी। आरोप है कि ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे उसी समय पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच ग्राम प्रधान चन्द्रेश गुप्ता से कहासुनी शुरू हो गई जिसके चलते हंगामा होने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके मामला शांत कराया । सूचना मिलते ही एसडीएम मछलीशहर मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षो को समझा बुझाकर पुनः जांच और पैमाइश शुरू कराया।
हंगामा व ग्रामप्रधान समेत कई ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी पर कालर पकड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मछलीशहर के सीओ अतर सिंह ने पूरे मामले की जनकारी देते हुये बताया कि जगमोहन यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Bite- अतर सिंह सीओ मछलीशहर