गड्ढे युक्त सड़क पर ई—रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटी, चालक घायल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_409.html
जौनपुर। जौनपुर-केराकत मार्ग स्थित धर्मापुर बाजार में गड्ढे युक्त जर्जर सड़क पर एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ई रिक्शा चला रहा चालक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र चौकियां निवासी सुरेंद्र सिंह शुक्रवार को अपने ई रिक्शा पर कुछ सामान लादकर मुफ्तीगंज के तरफ पहुचाने जा रहा था। जैसे ही वह जौनपुर-केराकत मार्ग पर धर्मापुर बाजार पहुचा तभी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे के वजह से उसका ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सुरेंद्र सिंह (40) निवासी चौकियां घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड भेजवाया।