दीवानी के अधिवक्ता नारेबाजी कर किया जोरदार प्रदर्शन, डीएम को सौपा ज्ञापन
जौनपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं कार्य बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाए। अधिवक्ताओं की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो।अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस हों। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।इस अवसर पर
अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय, मंत्री अनिल सिंह,समर बहादुर यादव, शरदेंदु चतुर्वेदी, हिमांशु श्रीवास्तव,सीपी दुबे,संदीप यादव शैलेश मिश्र, मनीष सिंह, अरविंद सिंह,रामदेवल यादव ,शुभम श्रीवास्तव, नीलेश निषाद, अवधेश यादव, ओमप्रकाश पाल, घनश्याम यादव, अनिल कुमार मिश्र आदि अधिवक्ता मौजूद थे। बर काउंसिल के प्रस्ताव के अनुसार 6 सितंबर को अधिवक्ता मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंकेंगे।