नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_39.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के आगमन पर कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ हमेशा से कर्मचारियों के हित में काम करता आया है और हमेशा करता रहेगा। हम सभी को आपसी एकता के साथ मिलकर चलना चाहिये। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मंगला प्रसाद यादव, समरनाथ यादव, रामसमुझ यादव, सुनील कुमार राव, संतोष कुमार यादव, जंग बहादुर यादव, संदीप श्रीवास्तव, राम अवतार, मनोज कुमार यादव, अखिलेश कुमार, बचनू सोनकर, तेज बहादुर, राकेश मौर्य, प्रदीप शुक्ला, विनोद कुमार, प्यारे लाल यादव, रामसमुझ निषाद, मुन्नी देवी, पुनीता देवी, शेखा देवी आदि मौजूद रहे।