जानिए राजस्व टीम पर हुए हमले पर क्या बोली एसडीएम केराकत
एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने शनिवार की शाम पत्रकारो को बतायी कि जन शिकायत मिली थी कि भुलनडीह गांव में दुर्गाप्रसाद यादव ने सरकारी जमीन को कब्जा करके तीन मंजिला चर्च बनवाया है जिसकी पैमाइश करने के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गयी थी लेकिन आठ लोगो ने टीम पर हमला बोल दिया। जब अराजकतत्व राजस्व टीम पर हमला किया तो आगे चल रही पुलिस टीम फरार हो गयी थी। एसडीएम ने माना कि कही न कही राजस्व विभाग व पुलिस टीम में सामजस्य नही था जिसके कारण यह घटना हुई है लेकिन अब आगे से ध्यान रखा जायेगा कि ऐसी वारदात न हो।
एसडीएम ने बताया कि आज राजस्व की टीम पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाईश किया गया। जांच में दुर्गा यादव ने 36 एयर समाधि की भूमि, 53 एयर बंजर व 17 एयर उसर जमीन को कब्जा करके तीन मंजिला चर्च व अपना मकान बनवाया है।