स्वच्छ परिवेश का हमेशा रखें ध्यान: प्रो. अरूण कुमार

जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के रसायन विज्ञान के प्रो. डा. अरूण कुमार चतुर्वेदी ने सम्बोधित करते हुए कहाकि आज विशेष शिक्षक जो भी सेवा दे रहे हैं उससे विशेष बच्चों का आत्मनिर्भरता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वच्छता के बारे में कहाकि विशेष बच्चों को स्वच्छ रखने में माता पिता के अलावा विशेष शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहाकि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया जो पूरे समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इसी क्रम में प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने कहाकि हम अपने घर के अलावा अपने मोहल्ले और आसपास भी स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने सभी विशेष बच्चों व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कहा। संचालन व आभार मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया।

Related

जौनपुर 1824454905298674312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item