टीडी कालेज के टीचर डॉ देवब्रत मिश्रा को मिला प्रेरणा श्रोत सम्मान
जौनपुर। जिले के तिलकधारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ देवब्रत मिश्रा प्रेरणा श्रोत सम्मान से सम्मानित होकर जनपद सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
वैसे भी जनपद जौनपुर को विद्वानों और शिक्षितजनों की भूमि कहा जाता है जिन्होंने अपने दम पर समाज को नई दिशा दी है । महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कानपुर में इंडियन थिंकर सोसाइटी द्वारा भारत देश के शैक्षणिक उन्नयन में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने कार्यक्रम नौ सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में भारत वर्ष के सभी प्रान्तों के अद्वितीय कार्य करने वाले विद्वत जनो को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आईटीयस द्वारा आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह 2023 के मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री सतीश महाना , कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति सीयसजेयम विश्विद्यालय कानपुर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवम गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर आर के द्विवेदी निदेशक सीडीसी कानपुर विश्वविद्यालय , श्री रमेश चन्द्रा कार्यकारी अध्यक्ष इंडियन थिंकर सोसाइटी । महासचिव यू सी दीक्षित ने आई टी एस के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक पर बताया। उत्तर प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का गौरव तिलक धारी महाविद्यालय, जौनपुर के प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ देव ब्रत मिश्र को माननीय उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा प्रेरणा श्रोत सम्मान दिया गया। डॉ मिश्र को प्राणि शास्त्र के क्षेत्र में नवाचार, जैव विविधता ,पर्यावरण, एवम छात्रों के बौद्धिक संवर्धन पर कार्य करने लिए मिला । डॉ मिश्र अब तक दो दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय , एवम चार दर्जन से अधिक राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान दे चुके है ।डॉ देव ब्रत को दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवम अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। डॉ मिश्र का पैंसठ शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय ,यु जी सी केयर, स्कोपस जनरल में छप चुके है। छः पुस्तकें प्रकाशित है, इसके साथ साथ छः पुस्तक अध्याय, दो संपादित पुस्तक में संपादक के रूप कार्य किये है।डॉ देव ब्रत मिश्रा अब तक 76 संगोष्ठी मे अपनी सहभागिता किये हैं , अंतर राष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय सेमिनारो में अपना विभिन्न एवम समसामयिक व्याख्यान दिए है। डॉक्टर मिश्र प्राणि विज्ञान के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में अंतर राष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत चौदह समतियो के आजीवन सदस्य है | प्राणि शास्त्र के साथ अन्य क्षेत्रों में नौ फेलोशिप से सम्मानित किए जा चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में समय समय पर अपनी सहभागिता देते रहते है।