पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी पत्रकार संतोष कुमार पुत्र मुरली ने सफाई कर्मी और आंगनवाड़ी की अनियमितता की खबर प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होते ही तिलमिलाए सफाई कर्मी राजकुमार तथा आंगनबाड़ी के पति अशोक कुमार ने द्वेष और रंजिश की भावना से जान से मारने और हाथ पैर तुड़वा देने की धमकी दे डाली।इतना ही नहीं दो कौड़ी का पत्रकार कहकर अपमानित किया गया।

 पत्रकार ने उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थानाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय ने मामले में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध 504 -506 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। गौरतलब है कि राजकुमार के विरुद्ध पहले भी थाना सुजानगंज में मुकदमा संख्या 18/23धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल भी किया जा चुका है। सफाई कर्मी राजकुमार की पत्नी ग्राम प्रधान विकासखंड महाराजगंज क्षेत्र के गांव भगवानपुर में आंगनबाड़ी के पति अशोक कुमार एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं।

Related

जौनपुर 936370633172007535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item