सरकार महिलाओं को बना रही है आत्मनिर्भर: सीमा द्विवेदी
यहाँ पहुँची सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों की ट्रेनिंग में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार दे रही है । जिस से वे आत्मनिर्भर बन सकें । श्री द्विवेदी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार सभी को लाभांवित कर रही है । सोंधी विकास खण्ड को हाईटेक तरीके से किये गए कार्य पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख की प्रशंसा भी की ।
प्रारंभ में प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, बीडीओ जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, योगेंद्र सिंह, मन्नू नेता, विनय सिंह, वाक़िब समेत अन्य लोग शामिल रहे ।