व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु हर मंच पर आवाज उठाएगी व्यापार मंडल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_36.html
गौराबादशाहपुर ( जौनपुर) भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर जौनपुर द्वारा किराना व्यवसाय, जनरल स्टोर एवं चक्की व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की एक बैठक नगर के एक मैरिज हॉल में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित व्यवसाय में आ रही समस्याओं एवं उसके निराकरण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संबंधित व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने संगठन के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि किराना व्यापारियों के समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उचित मंच पर आवाज उठाएगी तथा उच्च अधिकारियों तक समस्याओं को पहुंचाया जाएगा।
इस तरह की बैठक हर व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के साथ की जाएगी। महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने आए हुए व्यापारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन अजीत सोनकर व अध्यक्षता हाफिज शकील अहमद ने किया। कार्यक्रम के संयोजक संजय साहू व टीटू जायसवाल रहे। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी बुधवार का समर्थन किया व इसके पक्ष में नगर में विशाल जुलूस भी निकाला।