पत्रकार के साथ सिपाही ने किया दुव्र्यवहार व पिटाई, सिपाही लाइन हाजिर

जौनपुर। सोमवार को नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडारी चौकी पर तैनात एक सिपाही ने एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मोहम्मद उस्मान के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि लाठी से पिटाई कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष आईबी सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने कोतवाली में पहुंचकर सिपाही के खिलाफ तहरीर देते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने सीओ सिटी को जांच सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही मिथिलेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला महिला अस्पताल में उस्मान समाचार संकलन करने पहुंचे थे तभी सिपाही मिथिलेश यादव बाहर खड़े वाहनों पर लाठी से पीटते हुए गाली गलौज करने लगा इस दौरान उसमान को भी गालियां दी जिसपर उन्होंने कारण पूछा तो सिपाही से लाठी से पिटाई करते हुए पुलिस चौकी ले गया। उस्मान ने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी तारकेश्वर राय को दी जो मौके पर पहुंचे और शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौके पर पहुंचे और सिपाही के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जिसपर एसपी सिटी ने तत्काल एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा को अवगत कराया और उन्होंने सिपाही को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। मोहम्मद उस्मान का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पातल में कराया गया और एसपी से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराया। जिसपर एसपी ने सीओ सिटी को जांच सौंपते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

Related

जौनपुर 4350267619050944712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item