बढ़ा गोमती का जल स्तर, गोपी घाट बना सेल्फी प्वाइंट
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_328.html
जौनपुर। पश्चिमी जिलो में हो रही भारी बरिश के चलते गोमती नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। बाढ़ के पानी से गोपी घाट, हनुमान घाट, बजरंग घाट समेत समेत सभी घाट डूब गया है। जल स्तर 15 फीट के करीब पहुंच गया है। हलांकि अभी जल स्तर खतरे को निशान से काफी नीचे है।
जल स्तर बढ़ने से गोपी घाट का दृश्य विहंगम हो गया है। यहां पर गोमती का पानी समुद्र के तरह उछाल मार रही है। शहरवासी इस दृश्य को देखने के लिए पहुंच रहे है साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है।
ऐसे में जिला प्रशासन को एहतियात के तौर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध कर देना चाहिए।